बाराबंकी 12 सितंबर जनपद में आये जल प्रलय में आधा शहर तबाह हो गया है , जमुरिया नदी में आये बाढ़ के पानी ने शहर में जो तबाही मचायी है ऐसा भयानक मंजर पिछले पचास साल में कभी देखने को नहीं मिला है. उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से बाढ़ में फंसी जनता को राहत पहुंचने को लेकर दूरभाष पर की गई वार्तालाप में कहीं,
राष्ट्रीय सचिव ने कहा मेरा स्वयं का मकान भी इस वक़्त बाढ़ की चपेट में है मुझे अपने घर के साथ-साथ बाढ़ में फसे अपने शहर वासियों के हर दर्द में की चिंता हैं। पूर्व मंत्री लगातार ज़िला प्रशासन से वार्ता तो कर ही रहे हैं साथ-साथ पार्टी पदाधिकारी को भी फोन करके दिशा निर्देश दे,कि हर जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जाए पीर बटावन , घोसियाना , नेहरू नगर , आवास विकास में रेस्क्यू टीम के साथ पार्टी कार्यकर्ता निरंतर संपर्क बनाकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता और मदद करें, पूर्व मंत्री ने ज़िलाधिकारी से विशेष तौर पर कहा है लोगों को निकलवाने के साथ दूध और ब्रेड कि डिलेवरी जो सुबह नगर क्षेत्र में नहीं हो पायी थी उसे सुनिश्चित करे ,बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए नाव बढ़वाने और घरों में फसे लोगों को रेस्क्यू करने में और तेज़ी लाने के लिए पूर्व मंत्री ने जिलाधिकारी से बात की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know