औरैया // रात में 12 बजते ही घंटे घड़ियालों और शंखनाद की गूंज एवं नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की जयकारों के साथ श्रीबाबा परमहंस धाम में श्रीकृष्ण जन्म का आयोजन किया गया इससे पहले श्रीकृष्ण राधा, शंकर पार्वती और श्रीकृष्ण सुदामा की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया,बुधवार देर रात भगवतीगंज में रेलवे परिसर स्थित श्री बाबा परमहंस धाम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हुआ, यहां पर बाहर से आए कलाकारों ने विभिन्न भक्तिगीतों पर कई झांकियां प्रस्तुत कीं। रात के 12 बजते ही आचार्य राघवेंद्र शुक्ला ने विभिन्न मंत्रोच्चारण के बीच लड्डू गोपाल के जन्म का आयोजन कराया लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाया गया,आचार्य राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र और बुधवार का अदभुत संयोग रहा भगवान श्री बांके बिहारी एवं श्री बाबा परमहंस महाराज की आरती बाद श्रीकृष्ण जन्म पर महिलाओं ने कलाकारों के साथ बधाइयां डालीं महिला एवं पुरुष आस्थावानों ने कान्हा के जन्म पर जमकर नृत्य किया कमलाकर दुबे, संतोष सोनी, संजीव पोरवाल, नवीन गणेश पोरवाल, श्रीनिवास पोरवाल, मुकेश गुप्ता, अमित पोरवाल, मीनू सोनी, संतोष मिश्रा, संजय राठौर, विवेक पोरवाल आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं,रवींद्र पोरवाल, डाॅ. श्याम गुप्ता, चेयरमैन राघव मिश्रा, राकेश भारतीय, ओमनारायण मुन्ना पोरवाल, आशीष दुबे, अमन ठाकुर, पुष्पलता वर्मा, शिव सिंह भारतीय, श्याम वर्मा, ऋतु वर्मा, देवेश राजपूत, ईशू विश्नोई, अशोक शर्मा, ओमजी पोरवाल, अमित पोरवाल, गुड्डू तोमर, अंशू ठाकुर, कृष्ण कुमार सोनू, अमित रवि तिवारी, मनोज पोरवाल, विकास पोरवाल, कन्हैया पोरवाल, मीरा पोरवाल, रानी पोरवाल, ममता पोरवाल, गुंजन पोरवाल, सोनम पोरवाल, संतोषी पोरवाल, गायत्री पाल, कुसुम पाल आदि पुरुष एवं महिला आस्थावान मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने