औरैया // तहसील क्षेत्र बिधूना में दो दिन से हो रही लागातार बारिश से धान, मक्का व बाजरा किसानों के चेहरे पर जहां खुशी देखी जा सकती है वहीं पशु पालकों के माथे पर चिंता की लकीरे दिखी,बारिश के कारण जानवरों के लिए चारा आदि की समस्या हो गई है रविवार दिन भर व सोमवार सुबह हुई बारिश से बाजारों में सन्नाटा छाया रहा दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से जहां बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं रविवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश ने दो घंटे में कस्बे के मोहल्लों में जलभराव की समस्या पैदा कर दी इसके चलते नगर के पुराना बिधूना, गांधी नगर समेत कई मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पशु पालकों के सामने जानवरों के लिए चारा आदि के दिक्कत खड़ी हो गई है हालांकि बारिश के चलते बाजारा, धान व मक्का आदि फसलों में पानी भर जाने से फसलें लहलहाने लगी हैं वहीं रुक रुककर हो रही तेज बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक भी साबित होने की संभावना से किसान थोड़ा परेशान हैं किसानों के कहना कि खेतों में पानी भरने से आलू आदि फसलें अब देर से होंगी क्षमता से अधिक खेतों भरे पानी को निकलने में समय लगेगा ऐसे में आलू व सरसों की फसलों में देरी हो सकती हैं।
औरैया :- लगातर हो रही बारिश मक्का-धान के लिए बनी संजीवनी जिससे किसानों के चेहरे खिले।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know