जौनपुर। पुलिस पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप

जौनपुर। डॉ अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जहां एक तरफ कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए आवश्यक निर्देश देते रहते हैं। वहीं एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रार्थी मडियाहू थाना क्षेत्र के जंगी रोड पटरी पर अपनी गुमटी में बाल काटने का काम करता है। 

घटना दिनांक 21/9/ 2023 को युवक ने बताया समय लगभग 1:00 दिन में मडियाहू थाना क्षेत्र की सिपाही कपिल पासवान खुर्शीद आलम एक अन्य व्यक्ति सादे वर्दी में युवक की दुकान पर आए युवक को थाने पर चलने की बात करने लगे, सिपाही ने युवक से कहा कि थाने पर चलो बड़े साहब बुलाए हैं। बाइक पर बैठा कर युवक को दुकान से 3 किलोमीटर दूर किशुनपुर पुलिया के पास मोटरसाइकिल रोक करके युवक से झाड़ फुख करने क लाइसेंस पूछने लगे। युवक झाड़-फुख भी करता है युवा लाइसेंस ना दिखाने पर सिपाही कपिल पासवान खुर्शीद आलम युवक से ₹100000 का डिमांड करते हैं। नहीं तो जेल भेजने की धमकी देने लगते हैं युवक घबराकर अपने भाई को फोन लगा करके पैसा मांगा कर ₹50000 देने का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि इसकी शिकायत थाना मडियाहू पर थाना अध्यक्ष को लिखित प्रार्थना पत्र देने गया तो इसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। सिपाही कपिल पासवान युवक को पकड़ कर के थाने के पीछे ले जाकर के ₹10000 का और डिमांड करते हैं युवक घबराकर कहता है कि मेरे पास पैसा नहीं है सिपाही युवक के ऊपर दबाव बनाता है। युवक ने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहता है जिस पर सिपाही ने ऑनलाइन गूगल पे  द्वारा ₹10000 अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता है। युवक थक हार इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक जौनपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर सारी घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक को बताया पुलिस अधीक्षक ने दोषियों के ऊपर विधिक कानूनी कार्रवाई करवाने की आश्वासन युवक को दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने