कृष्ण भगवान के प्रतिमा रखें पंडालों में भव्य भंडारे का आयोजन  किया गया

उतरौला (बलरामपुर)श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के बाद सोमवार  को नगर क्षेत्र के मंदिरों और कृष्ण भगवान के प्रतिमा रखें पंडालों में भव्य भंडारे का आयोजन छठी के मौके पर किया गया। उतरौला नगर में श्री  कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के बाद भगवान श्री कृष्ण की छठी भी बड़े धूमधाम से मनाई गई
नव युवा सभा कमेटी गोंडा मोड़ तिराहे पर भव्य तृतीय भंडारे का आयोजन किया गया 
सोमवार को भगवान श्री कृष्ण की विधिवत पूजा होने के बाद छठी का उत्सव मनाया गया। छठी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण को चावल, दाल ,दहीबाडा़, पांच प्रकार की सब्जी, सलाद, पापड़ का भोग लगाया गया।
उसके बाद दोपहर से भंडारा का शुरुआत हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों ने मंदिर प्रांगण में ही प्रसाद ग्रहण किया। वही नव युवा सभा कमेटी गोंडा मोड़ तिराहे  द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।  भंडारे में शामिल होने वाले विधायक रामप्रताप वर्मा,चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,मनीष कौशल,संतोष श्रीवास्तव,डब्लू गुप्ता,महेश गुप्ता,शुभम गुप्ता, दीपू कौशल,पलटू प्रजापति ,संतोष कसौधन सभासद प्रीतिनिधि, संजय कौशल,आशीष कसौधन,राजू गुप्ता,आर्यन कसौधन,रूपेश गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,जीतू कौशल,अभय कौशल,अमन कमलापुरी,राजकुमार कौशल,फरींद्र गुप्ता,पवन कसौधन,विनीश गुप्ता, आदि भक्तों  ने लोगों ने भंडारे में भाग लिया।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने