REPORT BY VIJAY SHANKAR DUBEY
आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में नये छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम
दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में दसरे दिन दिनांक 21 सितम्बर, 2023 को आई0एम0आर0टी0 बिजनेस स्कूल में परास्नातक पाठ्यक्रम एम0बी0ए0 के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों एवं छात्रों को संस्थान के सभी अध्यापकों व संस्थान की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम में लगभग 200 नये छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के माननीय चेयरमैन श्री डी0आर0 बंसल आईएफएस (सेवानिवृत्त) ने छात्रांे का अभिवादन एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 तरूण सिंह गंगवार एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद ने अपना अनुभव छात्रों के साथ साझा किया तथा छात्रों को मैनेजमेंट के गुर सिखाये। उन्होने कहा कि शिक्षक को चाहिए कि छात्रों के विकास के लिए सिर्फ अच्छे नम्बरों के पीछे न भागे, बल्कि समय-समय पर पढ़ने के तरीके में बदलाव करता रहे। शुरूआती समय छात्रों के लिए चुनौती भरा होता है किन्तु आत्मविश्वास उन्हे हर मोड़ पर आगे बढ़ने का हौसला देता है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्रीमती रचना गोविल, अर्जुन अवार्डी एवं यश भारती अवार्डी सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक र्स्पोट्रस अर्थारिटी ऑफ इंडिया जो कि आईएमआरटी परिवार से पिछले 10 वर्षों से जुड़े हुए हैं। हमें अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहिए और अपने बडे़ लक्ष्य को छोटे- छोटे लक्ष्यों में तोड़कर उन्हें पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए, उन्होंने यह भी बताया कि पढ़ाई के साथ- साथ हमारे लिये खेलकूद भी जरूरी है इससे हमारा सर्वांगीण विकास होता है एवं शरीर भी निरोगी होता है।
उन्होने संस्थान के चेयरमैन श्री देशराज बंसल जी के विजन को दोहराते हुए छात्रों को यह भी बताया कि आईएमआरटी में शैक्षिक विकास के साथ ही शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास समेत सम्पूर्ण विकास पर भी फोकस किया जाता है। साथ ही छात्रों को कुछ जीवंत उदाहरण भी दिये।
छात्रों को अपने सम्बोधन में माननीय अध्यक्ष ने रोजगार के वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में शिक्षा के बढ़ते महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नऐ छात्रों को लगन से अध्ययन करने और प्रबंधन एवं नेतृत्व की सैद्धान्तिक अवधारणाओं को वास्तविक जीवन में लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ उन्होने छात्रों को वर्तमान परिवेश में उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में भी जानकारी दी।
इस विशेष अवसर पर आईएमआरटी बिजनेस स्कूल के छात्रांे ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, बल्कि विभिन्न पाठ्क्रमों में अकादमिक उत्कृष्ठता प्राप्त करने वाले छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए संस्थान के माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री देशराज बंसल, सचिव श्री संजीव बंसल सहित समस्त फैकल्टी उपस्थित रहे।
दूसरे दिन के कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के की फैकल्टी एवं स्टॉफ द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know