बलदेव। विगत तीन हफ्ते से उत्तरी बाइपास पर कट व जर्जर उखड़ी पड़ी सड़क को बनबाने की मांगों को लेकर धरने पर बैठे बलदेव के गढ़ी सुक्खा-सरायसालवान पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने किया रविवार को बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया,इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने धरना स्थल से यमुनाएक्सप्रेस-वे तक पैदल मार्च कर शासन-प्रशासन पर समस्याओं की अनदेखी का हवाला दे तीखा आक्रोश जताया। हालांकि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल धरना स्थल पर मौजूद रहा। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होती उनका आंदोलन जारी रहेगा। अभी तो वह लोग चेतावनी ही दे रहे हैं। अगर जल्द ही उनकी दोनों मांगों को शासन द्वारा नहीं सुना गया तो ग्रामीण बड़े उग्र आंदोलन का सहारा लेने पर मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान धरने के नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि बल्देव के नगला गुखरौली,मंगना,नेरा,सेहत,बरौली,सरायसालवान आदि दर्जनों ग्राम पंचायतों के गांवों के लोग पिछले 20 दिन से रात और दिन धरना देकर अपनी दो मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं , लेकिन भाजपा की निकम्मी राज्य व केंद्र सरकार उनकी बात को सुन तक नहीं रही। आज तक उनकी बात सुनने को न तो कोई उच्चाधिकारी पहंचा है और न हीं विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व मंत्री ही। जबकि चुनाव के समय सभी लोग देहरी की धूल उखाड़ देते हैं।
प्रदर्शन के दौरान भाकियू के जगदीश परिहार, जिला उपाध्यक्ष मथुरा योगेश कुमार अस्थाना महावन तहसील अध्यक्ष रामगोपाल तोमर , बलदेव ब्लॉक अध्यक्ष नीरेश , ओमप्रकाश चौटाला, प्रमोद पहलवान, इंद्रपाल काका, कोमल सिंह, नेत्रपाल प्रधान, छेदा लाल , पदम सिंह, रामगोपाल नेताजी, पहलाद सिंह,देवेंद्र सरपंच, पदम सिंह जाटव, विजेंद्र सिंह लंबरदार, बलवीर सिंह, हाकिम सिंह ढोला वाले, रणवीर सिंह ,हरिओम सिंह, हरेश नेताजी, राकेश , हरदम सिंह , हेता , सचिन , नीतू शर्मा प्रधान, रामकुमार घड़ी खूनिया, करूआ प्रधान आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know