उतरौला बलरामपुर नगर पालिका परिषद उतरौला की भूमि पर अवैध वाहन का अड्डा बनाकर डग्गा मार वाहनों के संचालक मलाई काट रहे हैं।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर अवैध रूप से खड़े होते वाहन उतरौला से गोण्डा बलरामपुर व मनकापुर जाने वाली सवारियां को बैठाते हैं और यहां पर ई रिक्शा का रैला लगा रहता है। जिससे जाम की समस्या काफी बनी रहती है। इसी स्थान पर परिवहन की बसें आकर खड़ी होती है। सवारियां बैठाने को लेकर रोड भेज परिचालक व डग्गामार वाहनों के संचालकों में आए नोक झोंक व गाली गलौज ह़ोता रहता है। यह हाल तब होता है कि चन्द कदम की दूरी पर पुलिस बुथ व थाना कोतवाली है। बावजूद इसके अवैध वाहन का अड्डा हटवाने के लिए हिम्मत किसी जिम्मेदार अधिकारी नहीं जूटा पा रहे हैं। नगर में अवैध रूप से वाहन अड्डा बनाकर व्यवसाय करने वाले डग्गामार मार वाहनों के संचालकों पर प्रशासन का कोई दबाव नहीं रहता है।नगर पालिका परिषद को टैक्सी स्टैण्ड से सबसे अधिक आय होती रही है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां पर अब तक कुछ भी नहीं है। नगर पालिका परिषद उतरौला के तरफ़ से अब तक अस्थाई वाहन अड्डा बनाकर ठेकेदार के गुर्गों ने वसूली करते रहे हैं। नगर के बीचों बीच मोहल्ला सुभाष नगर में रोड भेज बस स्टैंड स्थित है नियमत यही से सवारियां बैठाने व उतारनी चाहिए बावजूद इसके रोडबेज परिचालक के द्वारा बस को लाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर खड़ा कर देते हैं और वही पर सवारियों को उतारते और बैठाते हैं।
जिससे आए दिन रोड भेज के चालक व डग्गामार वाहनों के संचालक से आय दिन तू तू मैं मैं हुआ करता है और पुलिस बुथ पर खड़ी पुलिस तमासगीर को देखती रहती है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know