औरैया // जिले में सोमवार को अल्ट्रासाउंड की सेवा मरीजों को नहीं मिल सकी। लंबी दूरी तय कर 100 शैया जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए पहुंचे मरीजों को रेडियोलॉजिस्ट के मौजूद न होने की वजह से दर्द में ही कराहते हुए वापस लौटना पड़ा तो वहीं कुछ मरीजों ने निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मदद ली,पूरे जिले में महज 100 शैया जिला अस्पताल में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मरीजों को मिलती है जिले की किसी भी सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने की वजह से मरीज अपने तीमारदारों के साथ करीब 30 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करके मरीज यहां अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए पहुंचते हैं सोमवार को अयाना, अजीतमल, बेला, बिधूना आदि क्षेत्रों ने मरीज अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 100 शैया जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटका देख मरीज काफी देर तक भटकने के बाद बैरंग वापस लौटे ऐसे में कुछ मरीजों को तो निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर की मदद लेने को मजबूर होना पड़ा 50 शैया जिला अस्पताल में भी शुरू नहीं हो सकी अल्ट्रासाउंड की सेवा जब की 50 शैया अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने की वजह से यहां भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है। इसके चलते यहां तैनात डॉ. भूपेंद्र सिंह को अल्ट्रासाउंड की ट्रेनिंग दिलाई गई है। डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह ट्रेनिंग लेने के बाद परीक्षा दे चुके हैं अभी प्रैक्टिकल व परिणाम न आने की वजह से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू नहीं हो पाई है प्रैक्टिकल संपन्न होने व परिणाम घोषित होते ही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का संचालन शुरू कर देंगे,100 शैया अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल सकी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुशवाहा ने बताया कि अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट की पत्नी कैंसर से पीड़ित हैं जिनके उपचार के लिए वह छुट्टी लेकर दिल्ली गए हैं रेडियोलॉजिस्ट के वापस आते ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा संचालित की जाएगी।
औरैया :- अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लगा होने की वजह से भटके मरीज,नहीं मिल पा रही अल्ट्रासाउंड की सुविधा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know