जौनपुर। चोरों ने विद्यालय से हज़ारों की चोरी
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पट्टीबैरी की सोमवार रात को चोर ने दरवाजा का ताला तोड़कर विद्यालय में रखा सामान उठा ले गये, चोरी की सुबह जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दिया गया।और चोरी गए सामान की कीमत दस हजार रुपये बताया गया।
विद्यालय एकांत स्थान पर है उसी का फायदा उठाकर चोर ने रात को विद्यालय का तालातोड़कर अंदर घुसे और खेल का सामान, स्टोप,20 थाली, 5 कुर्सी,व अन्य सामान उठा ले गये। सुबह विद्यालय आने के बाद प्रधानाध्यापक, रामप्रकाश दुबे को इसकी जानकारी हुई और प्रधान राजाराम के साथ थाना पर पहुचकर चोरी की सूचना दिये। बरसठी क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना चरम पर है किसी घटना का पुलिस न तो चोर को गिरफ्तार किया और न ही प्राथमिक दर्ज करती है इसी के कारण चोरी की घटना बढ़ रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know