जौनपुर। ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने सूर्यांश प्रकाश सिंह

नवंबर में यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक खेलों का होगा आयोजन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ आनन्देश्वर पांडेय द्वारा माँ दुर्गा जी विद्यालय के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह को जौनपुर ओलंपिक संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया। जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से जिम्मेदारो को दे दी गई । 

सूर्यांश प्रकाश सिंह वाराणसी मण्डल ओलंपिक संघ में कार्यकारी सदस्य के रूप में पहले से कार्य कर रहे है, जो की आगामी 16 से 18 नवंबर तक प्रदेश में पहली बार यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक खेलों का आयोजन करने जा रहा। जिसमें प्रदेश के सभी 18 मंडलों से टीमें योगासन, ताईकांडों, नेटबॉल, थ्रोबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल व कबड्डी सहित कुल सात खेलों में प्रतिभाग करेंगी। सभी खेल वाराणसी मण्डल के वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर व चंदौली ज़िलों में आयोजित किया जाएगा। जौनपुर में 17 व 18 नवंबर को योगासन ओलंपिक खेल का आयोजन होगा। 

जिसमें सभी टीमें आर्टिस्टिक योगा, रिदीमिक योगा, ग्रुप योगा आदि का प्रदर्शन करेंगी तथा मिनी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कार्यक्रम 16 नवंबर को वाराणसी के बरेका (बी.एल.डब्लू.) स्टेडियम होगा। यूपी स्टेट राइफल संघ के अध्यक्ष व सांसद श्याम सिंह यादव जौनपुर ओलंपिक संघ के वर्तमान ज़िलाध्यक्ष हैं।  सूर्यांश प्रकाश सिंह के मनोनयन पर वाराणसी मण्डल ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीप मधोक, महासचिव अमित पांडेय, प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, आशीष सिंह, डा जयेश सिंह, अरविंद पांडेय खेल शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने