जौनपुर। पति, सास, ससुर सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दहेज में 5 लाख व बुलेट गाड़ी न मिलने पर बिना तलाक के पति ने की दूसरी शादी

जौनपुर। दहेज में पांच लाख रुपये व बुलेट गाड़ी न देने देने के कारण पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने व प्रताड़ित करने पर विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है। मामला थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव का है।
        
प्रयागराज जिले के प्रतापपुर अतसुइया गांव निवासी सब्बो पुत्री मो. सत्तार की शादी चार वर्ष पूर्व बरसठी थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी मो. साहिल के साथ हुई थी। महिला सब्बो का आरोप है कि पिता ने शादी में अपने हैसियत के मुताबिक दहेज व सामान दिये थे, लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष ने बुलेट गाड़ी और पांच लाख रुपये न मिलने पर हमको मारते पीटते थे और जला देने की धमकी दे रहे हैं।
        
आरोप है कि 24 अगस्त को पति मो. साहिल बिना तलाक लिए दूसरी शादी करके दोनों मुम्बई चले गए।जबकि पीडि़ता के पास दो बच्चे के साथ अपने मायके (पिता) के घर इस समय राह रही है। महिला ने पुलिस के यहां शिकायत किया। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए पति मो. साहिल, सास रबिया बेगम, ससुर रफीक, व गुलसाना, हस्ता, मो. जालिम व जालिम की पत्नी के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504, 506, 494, डीपी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्रा ने बताया कि आरोपित फरार है, जल्द गिरफ्तारी किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने