आज जनपद महराजगंज के चेहरी स्थित आईटीएम कैंपस में संचालित दिव्या पब्लिक स्कूल व नव्या इंडिया फ़ाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में बड़ी धूमधाम से मातृभाषा हिन्दी दिवस मनाया गया। इस दिवस के दौरान स्कूल के सभी छात्र-छात्राओ ने इस दिवस के उपलक्ष्य में निम्बंध, कविता पठान एवं भाषा प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमे सभी छात्राओ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम के शुभारंभ संस्थान की कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार ,उप निदेशक डीके सिंह, डीन अमित कुमार मिश्र, व डीपीएस प्राचार्या श्रीमती अन्वंतिका श्रीवास्तव ने अपने संबोधन से सभी को अनुग्रहित किया व अपने -अपने विचार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में आईटीएम विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य व डीपीएस कोडिनेटर श्री अवनीश कुमार मिश्र ने सभी छात्रो को हिन्दी के मूल मन्त्र एवं इसकी महत्व को बताते हुए अपने मातृभाषा को हम कैसे अनुग्रहण करे एवं नव्या इंडिया फ़ाउण्डेशन के कोडिनटर गुलशन कुमार ने बच्चों को सभी प्रकार के संस्कृति प्रोग्राम से जागरूक किया कार्यक्रम में इस दौरान यहां विशेष रूप से उपस्थित डीपीएस सहप्राचार्य श्रीमती शैल श्रीवास्तव, कु दुर्गावती यादव, रमेश कुमार,इंद्रजीत कुमार एवं समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know