उतरौला(बलरामपुर)रविवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला में आयुष्मान भव्य मेले का कार्यक्रम आयोजित की ग‌ई । कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ अधीक्षक डा०चन्द्र प्रकाश सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानापार बहेरिया व पिपरा एकडंगा में भी आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आए 110 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। सी एच सी के अधीक्षक डा०चन्द्र प्रकाश सिंह 
    ने बताया कि इस आरोग्य मेले में आए सभी मरीजों के इलाज के लिए परीक्षण किया गया है। इसमें बुखार, टी वी, फाइलेरिया,आंख व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं व उनके टीकाकरण करके उनका इलाज किया जा रहा है। इस मेले में डाक्टर अंजुम फातिमा(स्त्री रोग विशेषज्ञ) डा० पंकज वर्मा,डा० अनिल कुमार (डेंटल सर्जन)डा०विनय गुप्ता,फिजीसियन,डा०संजय कुमार,तारिक खान,एल ए फरहाज खान,प्रियंका,अर्पणा,पवन,बी पी एम अभिषेक त्रिपाठी एम सिटीश आशुतोष उपाध्याय सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने