Sandeep Yadav (District Head Hindi Samvad News)
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा मालीपुर निवासी राजनाथ सिंह यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव जी के उत्कृष्ट कार्यो, उच्च कोटि की विचारधारा और उनकी राष्ट्र भक्ति के कारण उन्हें कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है, यादव महासभा का मुख्य उद्देश्य है, शस्त्र, शास्त्र,शिक्षा में यादवों को उच्चतम कोटि तक लेकर जाना है, क्योंकि कहा जाता है कि शस्त्र नहीं उठाओगे तो अपना अस्तित्व खो दोगे// और शास्त्र नहीं पढ़ोगे तो अपनी संस्कृति खो दोगे// इसलिए संगठन के सभी शीर्ष पदाधिकारीयों का सख्त निर्देश है कि किसी भी पद के लिए संगठन में ऐसे व्यक्तियों का चयन किया जाए जिनमें चारित्रिक बल, ईमानदारी, राष्ट्र के प्रति निष्ठा हो। जो व्यक्ति संपूर्ण राष्ट्र के हित की बात सोचता है वह व्यक्ति अपने गांव,घर के लिए भी अच्छा ही सोचता है , अतः जब गुणवान व्यक्ति अच्छे पद पर होंगे, फिर वह संगठन को अच्छी तरीके से चलाएंगे और आगे अच्छे गुणवान व्यक्तियों को जोडेंगें, उन्हें शिक्षित करेंगे और अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का जो मूल मंत्र है उसे आगे प्रसारित करेंगे, जिससे अपने जाति, कुल, धर्म का विकास हो सके और साथ ही साथ संपूर्ण राष्ट्र का विकास हो... अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा खुद एक मिशन है, महासभा किसी भी राजनीतिक पार्टी का पूर्ण रूप से कोई समर्थन नहीं करती है, अतः महासभा के किसी भी पदाधिकारी द्वारासंगठन के मंच पर किसी भी अन्य पार्टी का झंडा लगाना सख्त वर्जित है, हां कोई भी पार्टी जो राष्ट्रहित की बात सोचती है हम उसका समर्थन करते हैं, हम तटस्थ रह सकते हैं, लेकिन यह संगठन किसी पार्टी की बी टीम नहीं हो सकती है, क्योंकि संगठन अपने आप में खुद एक मिशन है, संगठन का हर एक पदाधिकारी स्वयं एक मिशन पर है, यहां संगठन का सोच एकदम क्रिस्टल क्लियर है, "शस्त्र, शास्त्र, शिक्षा, योग, मेडिटेशन, मार्शल आर्ट्स" युवाओं में उच्च कोटि के गुणों को विकसित करना है, युवा ही राष्ट्र विकास का मूल आधार स्तंभ है, आज कल युवाओं को, फिल्मों और सोशल मीडिया के माध्यम से दुर्व्यसन लिप्त और चरित्रहीन बनाया जा रहा है, जब राष्ट्र के युवाओं और युवतियों का चारित्रिक बल कमजोर होगा तो राष्ट्र स्वयं ही गर्त में चला जाएगा... अतः इस गंभीरता को समझते हुए यादव महासभा का हर एक पदाधिकारी अपने संगठन के लिए तन मन धन से समर्पित है, राजनाथ सिंह जी से संगठन को काफी उम्मीदें हैं...
उक्त बातें प्रदेश महासचिव विवेक यादव जी ने कही है, उन्होंने कहा मुझे राजनाथ सिंह जी पर पूर्ण विश्वास है वह संगठन के लिए अपना सर्वोत्तम न्योछावर करेंगे ऐसा मुझे और संगठन को पूर्ण विश्वास है, संगठन विस्तार के लिए जिले में जल्द ही एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें और पदाधिकारीयों को नए पद पर मनोनीत किया जाएगा और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।
यादव महासभा के जिला अध्यक्ष शोभाराम यादव जी ने कहा है कि जल्द ही पूरे जिले में संगठन विस्तार का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। जिलेभर से कोने-कोने से योग्य एवं गुणवान व्यक्तियों को कार्यक्रम के माध्यम से पद देकर उन्हें नया कार्यभार सौंपा जाएगा।
इस मौके पर सुभाष यादव, डॉ राधेश्याम यादव, डॉ दूधनाथ यादव, शिव जोर यादव, दिलीप यादव, देवव्रत यादव, विकास यादव, विपिन बिहारी यादव, धर्मेंद्र यादव, अरविंद यादव, राजेश यादव, गोरखनाथ यादव सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है...
इसी कड़ी में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री कप्तान सिंह यादव जी की स्वीकृति से श्री राम शिरोमणि यादव पुत्र श्री राम बहाल यादव निवासी ग्राम तारा खुर्द अकबरपुर जनपद अंबेडकर नगर को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रति आपकी निष्ठा एवं विश्वास को दृष्टिगत रखते हुए आपको जिला महासचिव अंबेडकर नगर मनोनीत किया गया है...
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें...
विवेक यादव (प्रदेश महासचिव ) मो.9451330463
शोभाराम यादव (जिला अध्यक्ष) मो.9120895050
हिंदी- संवाद -न्यूज से जुड़ने के लिए एवं किसी भी प्रकार के विज्ञापन एवं खबर को प्रकाशित कराने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें...9455148926
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know