औरैया // बिजली रीडरों की कार्यशैली की हकीकत जांचने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी क्राॅस चेकिंग कर रहे हैं बुधवार को टीम ने शहर के कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर कई खामियां जांची हैं,अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर जिले भर में एसडीओ, जेई के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं हैं जो अब उपभोक्ताओं की परेशानियाें के साथ ही मीटर रीडर की कार्यशैली की क्राॅस जांच करेंगी बता दें कि गलत बिल निकालने, समय से बिल न देने आदि शिकायतें विभाग को मिल रही थी इसके बाद अधीक्षण अभियंता बृज मोहन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है बुधवार को जेई सुभाष चंद्र यादव ने अपनी टीम के साथ शहरी क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर, ब्रह्मनगर, रुहाई मोहाल, गुरुहाई, गोविंद नगर में सघन क्राॅस चेकिंग की अधीक्षण अभियंता बृज मोहन ने बताया कि उपभोक्ताओं का किसी सूरत में शोषण नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए सभी बिजली अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं वहीं उन्होंने उपभोक्ताओं को चेताया कि वह चोरी करके बिजली का उपभोग न करें अन्यथा की स्थिति में पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
औरैया :- मीटर रीडरों की कार्यशैली की जांच करने उतरी अधिकारियों की टीम।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know