उतरौला बलरामपुर जमीनी विवाद होने के कारण से आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला का एम आर एफ सेन्टर तीन वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक नहीं बन सका है।
शासन के द्वारा नगर पालिका परिषद उतरौला को 2020 में 32 लाख रुपए में एम आर एफ प्लाट लगाने के लिए दिया था। एम आर एफ प्लांट न लगने से नगर का कूड़े को हाटन रोड गुरु दयाल डीह के आगे इकट्ठा किए जाने से क्षेत्र में गम्भीर बीमारी फैलने की आंशका बनी रहती है।
आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला क्षेत्र के पच्चीसो वार्ड का कूड़ा सुबह, दोपहर व शाम को इकट्ठा किया जाता है। नगर के कूड़े को ढोने के लिए दो ट्रैक्टर सहित छोटी गाडियां लगी हुई है। जिससे पूरे क्षेत्र में लगभग दस टैक्टर कूडा रोज इकट्ठा होता है जिसको नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी उसे हाटन रोड ले जाकर गुरु दयाल डीह के आगे पक्की सड़क के किनारे पर बाहर फेंक कर चले आते हैं। नगर पालिका परिषद में इस समय 16 स्थाई, 29 संविदा कर्मी 37 आउट सोर्सिंग व 16 नाले की सफाई के लिए कर्मचारी तैनात हैं। कूड़े का ढेर इकट्ठा होने पर भीषण गन्दगी से तमाम बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है वहीं भीषण बदबू से लोगों का इस सड़क पर से निकलना दूभर हो जाता है।
सरकार ने एम आर एफ अर्थात मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी के लिए नगर पालिका परिषद उतरौला को तीन वर्ष पहले 32 लाख रुपए आवंटित कर दिए गये थे। नगर पालिका परिषद उतरौला के पास निजी जमीन न होने पर राजस्व अधिकारियों के प्रयास से उतरौला शहर से सात किमी दूर की ग्राम देवरिया मैनहा में जमीन आवटित कर दी गई है। जमीन आवटन होने के बाद नगर पालिका परिषद को पता चला कि इस आवंटित जमीन लगभग पन्द्रह फुट के गड्ढे में है तथा उसमें हमेशा पानीं भरा रहता है। नगर पालिका परिषद उतरौला के अधिकारियों को आवंटित जमीन ठीक न होने पर दूसरी जमीन की तलाश शुरू कर दी है लेकिन तीन वर्ष बीतने के बाद भी नगर पालिका परिषद को अभी तक जमीन नहीं मिल सकी है। जमीन का निर्धारण न होने पर अभी तक उस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। एम आर एफ के लिए जमीन का निर्धारण न होने से इस पर कूड़े की सफाई का संयंत्र नहीं लग सका। इससे शासन से आवंटित धनराशि को शासन को वापस लौटने की सम्भावना हो गई है।
नगर पालिका परिषद उतरौला के अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता ने बताया कि एम आर एफ के लिए जमीन का विवाद जल्द ही सुलझा लिया जायेगा। जमीन का विवाद हल हो जाने पर नगर के कूड़े की सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know