थाईलैंड में इंटरनेशनल फोटोग्राफी कार्यशाला में सम्मानित हुआ हरदा का युवा संजय प्रजापत।
थाईलैंड में 11 से 15 सितम्बर के बीच इंटरनेशनल फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से चुनिंदा 30 फोटोग्राफर शामिल हुए।इनमें जिले के ग्राम बीड़ निवासी युवा संजय प्रजापत भी शामिल हुए। उन्हें
देश के प्रसिद्ध फोटोग्राफर धर्मेंद्र शर्मा एवं राजा अवस्थी द्वारा प्रमाण पत्र देकर कार्यशाला में सम्मानित किया। संजय ने अपने अनुभव में बताया कि कार्यशाला में विभिन्न प्रान्तों से आये सभी 30 प्रतिभागियों ने अपनी अपनी श्रेष्ठ फोटोग्राफी का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में फोटोशॉप के माध्यम से चित्रों में निखार लाने की विधि के बारे में, फोटोग्राफी एवं सिनेमैटोग्राफी एवं नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी। संजय हरदा जिले के एक छोटे से गांव बीड़ निवासी एक उभरते हुए फोटोग्राफर है जो अपनी फोटोग्राफी कला के लिए जाने जाते है। कार्यशाला में शामिल होकर अपने गांव का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
विदेशी धरती थाईलैंड में सम्मानित होने पर उनके पिता संतोष प्रजापत, माता कृष्णा बाई और इष्टमित्रों पवन प्रजापत, जयंत, राजेन्द्र, सचिन कुशवाह व अन्य ने खुशी जाहिर की और शुभकामनाएं दी गयी।
सम्पर्क 97543 20132
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know