औरैया // ऐरवाकटरा कस्बा की मुख्य बाजार में रविवार को भारतीय किसान यूनियन की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया,जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों को संबोधित किया। किसान हित में सरकार को जहां आढ़े हाथ लिया, वहीं किसान के लाभकारी योजना संचालित किए जाने को लेकर आवाहन भी किया महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह का जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विपिन तोमर, जिला संगठन मंत्री सालू खान, अनवार खान के द्वारा फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। प्रतीक चिह्न भी भेंट किया महापंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप ने कहा कि किसानों के साथ होने वाले अन्याय को यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा यूनियन किसी के द्वारा दिये जाने वाले फंड पर नहीं बल्कि किसानों की मेहनत की कमाई से होने वाले चंदे पर चलता है केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों का कर्जा माफी के साथ दस हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाए किसानों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार को भरण पोषण के लिए एक करोड़ की धनराशि प्रदान की जाए। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में देश की समस्त 543 सीटों पर किसानों को चुनाव लड़ाने की घोषणा की महापंचायत में बली मोहम्मद, प्रदेश संगठन मंत्री बंटी खान, जितेंद्र सिंह परिहार, ईश्वर नरेश राठौर, राजू राठौर, बब्लू यादव, रामपाल यादव समेत सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने