लोकेशन=पवई

ब्यूरो चीफ पन्ना विजय व्यास

 


पन्ना  पुलिस एवं वन विभाग की तत्परता से बची दो मासूमो की जान

दिनांक 26.09.2023 को वन विभाग के बीट गार्ड द्वारा थाना पवई में सूचना दी गई कि एक व्यक्ति 02 नाबालिग बच्चो को जान से मारने की नीयत से सिल्वर फॉल के पास जंगल तरफ लेकर गया है । पुलिस टीम द्वारा तत्काल सूचना प्राप्त होने पर सिल्वर फॉल के पास पहुँचकर देखा गया जो पन्ना – कटनी रोड पर वनविभाग के बीट गार्ड के साथ एक नाबालिग लडका घायल अवस्था में मिला । पुलिस द्वारा नाबालिग बालक से घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि मेरा नाम राजवीर सिंगरौल पिता बालचंद्र सिंगरौल उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम गर्रा मुड़वारी थाना पवई का रहने वाला हूँ मैं अपने चाचा रजनीश सिंगरौल पिता पुरषोत्तम लाल सिंगरौल उम्र 12 वर्ष के साथ रहकर पवई में पढ़ाई करता हूँ । आज मेरे रिश्ते के फूफा श्याम सुंदर लोधी पिता स्व. श्री लखपतिया लोधी उम्र 38 साल निवासी पडेरी थाना गुनौर के हमारे कमरे में आये थे । जो मुझे व मेरे चाचा को जंगल से दवाई तोड़ने के लिये अपने साथ लेकर यहाँ आये, यहाँ पहुँचकर उन्होने मुझे व मेरे चाचा को जान से मारने की नीयत से मारपीट करते हुये पत्थर पर पटक दिया था फूफा श्याम सुंदर मेरे चाचा रजनीश सिंगरौल का गला दबाने लगे जिससे मेरे चाचा मौके पर बेहोश हो गये है । मैं मौका पाकर वहाँ से भाग आया हूँ जबकि मेरे चाचा बेहोश अवस्था में जंगल के अन्दर घायल पड़ा है । पुलिस टीम द्वारा वन विभाग की टीम के साथ मिलकर तत्परतापूर्वक नाबालिग के बताये स्थान सिल्वर फॉल के पास पहुँचकर दूसरे नाबालिग बच्चे को बेहोश अवस्था में दस्तयाब किया जाकर दोनो बच्चो को प्राथमिक उपचार हेतु पवई अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस द्वारा उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों दी जाकर थाना पवई में आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध अपराध क्रमांक 380/23 धारा 364,323,307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । मामले में वरिष्ठ अधिकारियों की मॉनीटरिंग में बिन्दुवार विवेचना जारी है । पुलिस टीम एवं वन विभाग टीम द्वारा तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही से दोनो बच्चो को सही सलामत बचाने में सफलता प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उनि सुयश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. गणेश सिंह एवं वन विभाग के बीट गार्ड दिनेश राठौर , डिप्टी रेंजर ब्रजकिशोर खरे एवं रेंजर नीतेश पटेल के कार्य की सराहना की गई है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने