मथुरा। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा रीजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज के सामने मथुरा पर रोड़ की दोनों साइट भंडारा का आयोजन किया गया इस भंडारे का शुभारंभ हरेंद्र शर्मा एडवोकेट के द्वारा किया गया इस भंडारे में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी सब्जी के साथ आरो का ठंडा पानी की व्यवस्था की गई इस भंडारे के माध्यम से हजारों लोगों को प्रसाद वितरण किया गया साथ ही सभी श्रद्धालुओं को अपनी तरफ से सभी ने बधाई देते हुए भंडारे के संयोजक विपिन चाहर ने कहा यह भंडारा हमारे द्वारा हर वर्ष लगातार 12 वर्षों से लगाया जा रहा है इस वर्ष भी हमारी टीम द्वारा आयोजन किया है हम सभी का प्रयास यही रहता है बाहर से आने वाले श्रद्धालु इस भंडारे के माध्यम से प्रसाद ग्रहण करें जिससे मथुरा का जो भाव है अतिथि देवो भवा का संदेश पूरे दुनिया में पहुंच सके ! समिति के संस्थापक विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति लगातार समाज की सेवा कर रही है आज इसी कड़ी में जन्माष्टमी की पावन पड़ता हमारी टीम के द्वारा भंडारी का आयोजन किया जा रहा है इस भंडारे के आयोजन के माध्यम से हमारी टीम हजारों लोगों को प्रसाद खिला चुकी है यह क्रम लगातार आगे भी जारी रहेगा ! भंडारे में मनोज उपाध्याय योगेश चौधरी, नरेंद्र दीक्षित ,अश्वनी चौधरी,रवि चौधरी ,भानु ,बंटी ठाकुर, राहुल गौड़ ,रविअग्रवाल संदीप राय नीरज उपाध्याय डीके अग्रवाल अमित शर्मा लोकेश विक्की भानु मनवीर ,विष्णु चौधरी ,सोनू सेठ, दीपक वर्मा, मनीष शर्मा, सत्य प्रकाश उपाध्याय मनोज कुमार आदि सभी ने मिलकर सहयोग !
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर लगाया गया भंडारा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know