भागवत कथा के समापन के साथ जगन्ननाथ पुरी की यात्रा पूर्ण कर लौटे तीर्थयात्री।
कथा वाचक श्री विद्याधर जी उपाध्याय महाराज के पावन सानिध्य में 5 सितम्बर से 11 सितम्बर तक जगन्ननाथपुरी तीर्थयात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन जगन्नाथपुरी में किया गया था। इस आयोजन में तीर्थयात्रियों को भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु के दर्शनों के साथ ही उड़ीसा क्षेत्र के समस्त तीर्थ क्षेत्र स्थलों के दर्शन करवाये गए। श्री महाराज जी के द्वारा यात्रा में सभी को सुविधाजनक और सुलभ व्यवस्था प्रदान की गयी थी।
राजू हरने ने बताया कि श्री खेड़ापति हनुमानजी की असीम कृपा और आशीर्वाद से हरदा नगर वासियो को जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा और भागवत कथा का पुण्य अवसर मिला।
खेड़ापति मंदिर पुजारी निरंतर बाबा खेड़ीपुरा की सेवा में सेवारत श्री विद्याधर उपाध्याय जी महाराज और खेड़ापति भागवत समिति द्वारा यह दिव्य अध्यात्म यात्रा का आयोजन सभी भक्त जन मानस के लिए किया गया था। यात्रा पुर्ण करके तीर्थ यात्रियों का जत्था अपने घर लौटा तो क्षेत्र के लोगो ने पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र के तीर्थ यात्री उत्साह के साथ तीर्थयात्रा पर रवाना हुए थे। सकुशल तीर्थ यात्रा पुर्ण करने के बाद तीर्थयात्रीयो के लौटने पर यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर और श्रीफल देकर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत तीर्थयात्रियों ने बताया कि जीवन की सार्थकता भगवान के चरणों में स्वयं को अर्पण करने से मिलती है, वहीं विश्व शांति के भावों को लेकर उनकी यात्रा भक्ति व आनंदमय निर्विघ्न संपन्न हुई। अंत में सभी के द्वारा भगवान जगन्नाथ की प्रसादी वितरित की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know