औरैया // क्षेत्र के बांझरहार में शनिवार देर शाम को पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई वहीं भाईपुरा में धान की फसल में पानी लगाने के लिए गए किसान की सबमर्सिबल को चालू करने के दौरान लगे करंट से जान चली गई,भाईपुरा निवासी आशीष यादव (39) पुत्र सुरेश चंद्र शनिवार शाम को धान की फसल में पानी लगाने के लिए गया था पानी लगाने के दौरान बिजली ट्रिप करने की वजह से सबमर्सिबल बंद हो गई बिजली दोबारा आने पर वह सबमर्सिबल को चालू करने के लिए खेत पर बने कमरे में गया था सबमर्सिबल चालू करने के दौरान एक तार स्टार्टर से टूट कर उसके ऊपर गिर गया जिससे झुलसने की वजह से उसकी मौत हो गई पंपहाउस पर पानी पीने के लिए पहुंचे किसान ने आशीष को मृत देख जानकारी आसपास मौजूद किसानों को दी,जानकारी पर परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए मृतक के पिता सुरेश चंद्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं बांझरहार निवासी शिशुपाल सिंह (41) पुत्र मलखान सिंह शनिवार देर शाम को कमरे में आराम करने के लिए गया था फर्राटा पंखा चालू करने के दौरान वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर गया कुछ देर बाद कमरे में पहुंचे परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में पड़ा देख परिजनों ने पंखे के प्लग को हटाकर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने लगे अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिशुपाल ने दम तोड़ दिया थानाध्यक्ष मूलेंद्र चौहान ने बताया कि करंट लगने से दो युवकों की मौत हुई है शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
औरैया :- अलग-अलग जगह पर करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know