बल्देव/ भाकियू चढूनी की बैठक रूद्र प्रताप मैरिज होम अवैरनी में हुई। बैठक में जिला प्रशासन की बैठक में किसानों को शामिल न करने पर नाराज़गी जताई। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की समस्या कम नहीं हो रही हैं। अधिकारी समस्याओं को नज़र अंदाज़ कर रहे हैं। उन्होने जिला अधिकारी से मांग की कि जिस तरह जिला मुख्यालय पर बैठकों में व्यापार मंडल, उद्योग मंडल को बुलाते हैं उसी तरह किसान संगठनों को भी बैठकों में बुलाना चाहिए जिससे किसान संगठन के पदाधिकारी विभागीय अधिकारियों को अपनी समस्याओं को डीएम साहब के समक्ष रख सकें ताकि उन पर कोई सुनवाई हो सके। श्री तोमर ने कहा कि बार बार ज्ञापन देने के बाद भी किसानों की समस्याओं पर कोई काम नहीं हो रहा है। निराश्रित गौवंश की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। किसानों के सामने आवारा गौ वंश से अपनी फसल बचाने की चुनौती खड़ी है। इसको लेकर किसानों में चिंता है। बिजली की अघोषित कटौती, बिजली चोरी के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है। आलू किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण इलाकों में सड़कें जर्जर हालत में हैं, जनपद में खारे पानी की गंभीर समस्या है, नहर बंबो की सिल्ट सफाई तक नहीं हुई है। हर साल की तरह खाद बीज की समस्या बनी हुई है। अभी तक सरकारी सोसाइटी में खाद उपलब्ध नहीं है, गांवों में तालाबों में पानी सड़ गया है जिससे ग्रामीण इलाकों में रोग फैलने की आशंका है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान जिला अध्यक्ष रामफल तोमर ने कहा कि 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सभी ब्लॉकों पर प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा। बैठक में अवैरनी निवासी यशपाल तोमर को जिला उपाध्यक्ष , और उदयवीर को अवैरनी का ग्राम अध्यक्ष, मनोज चौधरी को जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ, डोरी लाल को महामंत्री अवैरनी, सलीम खान को उपाधयक्ष अवैरनी नियुक्त किया गया। बैठक में डा सतीश चन्द्र, बिल्ला सिंह सिकरवार, कुंतभोज रावत, डा राधेश्याम, क्षत्रपाल सिकरवार, सोहन सिंह, भूले सिंह सिकरवार, पीतम सिंह वकील, हीरा सिंह चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी, मनोज चौधरी, प्रेम सिंह तोमर, डा प्रकाश,लाखन सिंह प्रधान, मोहन प्रधान, लक्ष्मण सिंह चौधरी, गणेश तोमर, कन्हैया , रामपाल, हेमू आदि रहे। बैठक की अध्यक्षता हीरो काका ने की, संचालन संजय पाराशर ने किया।
डीएम साहब किसानों को भी अपनी बैठकों में बुलाइए;- रामवीर सिंह तोमर
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know