कोसीकलां । उत्सव नगरी में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हवन यज्ञ किया गया।
नगर के कृष्णा धाम कालोनी में ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित रामदेव भारद्वाज के ब्रह्मत्व में हवन यज्ञ में कालोनिवासियो ने आहूति प्रदान की। भव्य भगवान श्रीकृष्ण दरबार सजाया गया जिनसे कालोनिवासियो ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। पंडित रामदेव भारद्वाज ने कहा कि सनातन काल से यज्ञ और हवन की परंपरा चली आ रही है।भगवान श्रीकृष्ण योगीराज, वेदज्ञ, महान नीति पुरुष है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्त्व के के बारे में जानकारी देते हुए योगीराज श्री कृष्ण के जीवन मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। श्री भारद्वाज ने कहा कि यज्ञ का प्राणी के जीवन में अहम महत्व है। यज्ञ में भाग लेने वाले प्राणी निश्चित रूप से भगवान की अपार कृपा प्राप्त करते हैं।इस अवसर पर इंजि मनोज शर्मा, प्रवीण कुमार, डॉ आकाश शर्मा, यशवंत रौतेला, शीला शर्मा, डोली शर्मा, नीलेश गर्ग, डालचंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know