उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज नौतनवां महराजगंज में बगैर लाइसेंस के संचालित अवैध अस्पताल संचालक पर एडिशनल सीएमओ की तहरीर पर पुंरदरपुर पुलिस से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। जिसे लेकर क्षेत्र के अन्य बगैर मान्यता प्राप्त अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है। 
बता दें कि जिले भर में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य महकमा अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने लक्ष्मीपुर बाजार में प्राइवेट अस्पतालों पर छापेमारी किया था। जिसमें ॐ सांई हास्पिटल, सोनारी मुहल्ला पुराना स्टेट बैंक के सामने लक्ष्मीपुर के संचालक विनय सिंह एवं विजय कसौधन पुत्र रामचन्द्र द्वारा बगैर पंजीकरण के हास्पिटल संचालित करते पाया गया था। जिसके बाद हास्पिटल के ओटी कक्ष को सील भी कर दिया गया था। इसके साथ ही दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु तहरीर दिया था। जिस पर पुरन्दरपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 419, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। 
इस सम्बंध थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव थाना पुरन्दरपुर ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की तहरीर पर दो आरोपियों विनय सिंह व विजय कसौधन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बावत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आरोपियों से अस्पताल संचालन सम्बंधित जरुरी दस्तावेज मांगा गया था । कागजात उपलब्ध नही कराने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने