संवाददाता रणजीत जीनगर

 सिरोही - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही में राज्य स्तरीय कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई।मिडिया सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार बैठक को संबोधित करते हुए सीडीईओ गंगा कलावंत ने आव्हान किया कि सबको सुपूर्द जिम्मेदारी को कुशलता से वहन कर प्रतियोगिता को शानदार ढंग से सम्पन्न करवाना है। सिरोही जिला हर राज्य स्तरीय आयोजन बहुत ही कुशलतापूर्वक करता है। हमें सौंपी गई जिम्मेदारी को बखूबी कुशलतापूर्वक वहन कर आयोजन को सफल करना है। प्रतियोगिता की सफलता हेतु सभी कमेटियां गठित की है वह सभी महत्वपूर्ण है।हर कमेटी अपनी जिम्मेदारी को कर्त्तव्य निष्ठा से निभाकर सिरोही के उज्ज्वल इतिहास को बरकरार रखें।सीबीईओ हीरालाल माली ने कहा कि सामूहिक जिम्मेवारी से बड़े आयोजन सफल होते हैं।हम सबको मिलकर यह आयोजन करवाना है।भाग लेने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए हम सब प्रतियोगिता सम्पन्न होने तक तत्पर रहना होगा।अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नरेश कुमार परमार आवास व्यवस्था पर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा हनीफ खां ने खेल मैदान पर बेहतर व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यूसीईईओ भगवत सिंह देवड़ा,कुश्ती के विशेषज्ञ शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गेहलोत ने भी सम्बोधित किया।मीडिया संयोजक दिलीपसिंह सिंदल ने बताया कि प्रति नियुक्त सभी संयोजकों को आवश्यक पत्रावलियां सुपुर्द की गई ।संयोजकों ने आवास व्यवस्था का मौके पर मौका मुआयना किया ।बैठक में प्रति नियुक्त संयोजक, सहसंयोजक, सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने