माध्यमिक शिक्षा में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक सम्मान के हकदार –डीआईओएस बलरामपुर
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जनपद बलरामपुर के 10 उत्कृष्ट शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य का चयन कर पुरस्कृत किए जाने के निर्देश दिए गए थे। राजकीय पुस्तकालय जनपद बलरामपुर में आयोजित शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग जनपद बलरामपुर के 10 उत्कृष्ट शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर के द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्चात माध्यमिक शिक्षा जनपद बलरामपुर के 10 उत्कृष्ट शिक्षकों जिनमें प्रथम स्थान रहा आशीष कुमार वर्मा सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज दारी चौरा बलरामपुर का एवं अन्य में लाल बहादुर प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज गैंसड़ी, प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा देवी बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर, प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला, प्रहलाद गुप्ता सहायक अध्यापक सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज गालिबपुर, उमाशंकर सिंह प्रवक्ता एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर, कांति देवी सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला, सुमन यादव प्रवक्ता कन्या इंटर कॉलेज हरैया सतघरवा, लक्ष्मी वर्मा प्रवक्ता स्वर्गीय राम तीरथ चौधरी इंटर कॉलेज उतरौला बलरामपुर, सुहेल सहायक अध्यापक ए. जी. हाशमी इंटर कॉलेज सादुल्लाहनगर बलरामपुर रहे। सभी शिक्षकों प्रधानाचार्य को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। 
जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि जनपद के 10 उत्कृष्ट, कर्मठ एवं कर्तव्य परायण शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य का चयन करने के लिए चयन समिति गठित की गई थी जिसके लिए विभिन्न शिक्षकों प्रधानाचार्य के आवेदन आमंत्रित किए गए थे, उसमें से 10 उत्कृष्ट शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य का चयन निर्धारित मानकों पर किया गया एवं शिक्षक दिवस पर उनको सम्मानित कर उनके बलरामपुर जनपद की माध्यमिक शिक्षा में  योगदान के लिए उनको प्रोत्साहन दिया गया है।
वी संघर्ष
हिंदी संवाद न्यूज 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने