मीरजापुर
मां विध्यवासिनी आराधना केंद्र के 53 वें वार्षिकोत्सव के तहत आयोजित संगीत समारोह में कोलकाता से आए गायक राजीव चौहान ने तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है..., सुनाया जिस पर श्रोता झूमने को विवश रहे।
वाराणसी, इलाहाबाद, कटिहार, कोलकाता, मिर्जापुर के कलाकारों सहित देश के कई अन्य हिस्सों से आए कलाकारों ने अपने गायन, वादन, एवं शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियों से भक्तों को खूब झूमाया। पूर्व श्री पंडा समाज अध्यक्ष व संस्था अध्यक्ष पं. राजन पाठक ने मां विंध्यवासिनी देवी पूजन-अर्चन व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंदिर परिसर पूरी रात कलाकारों के मधुर गीतों गूंजता रहा।

कटिहार से आई गायिका प्रियंका सिंह ने सत्यम शिवम सुंदरम मिर्जापुर से गायक मंटू मिश्रा ने मैया के चुनरी बा लाल लाल, दर्शन करी हम हजार बार से श्रोताओं को भक्ति के सागर में डूबने पर विवश कर दिया। प्रयागराज से आई पूजा अग्रवाल ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
प्रयागराज से आई गायिका जुली सिंह एवं वाराणसी से आए डॉ खन्ना ने देवी गीत पेश कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। देवी जागरण में ढोलक पर शनि, की बोर्ड पर राजन, तबला पर गोपाल और साउंड पर विपिन कुमार रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने