उतरौला बलरामपुर थाना श्रीदत्तगंज  अन्तर्गत ग्राम पंचायत ग़ालिबपुर में सड़क खेत व गांव के अन्दर छुट्टा जानवर अपना झुंड बनाकर खुलें आम घूम रहे हैं। जिससे गांव का किसान इन जानवरों से बहुत ही परेशान रहते हैं। 
इनसे फ़सल के साथ साथ जान माल का भी खतरा बना रहता है। ग्राम वासियों के पालतू पशु भी इन छुट्टे जानवरों के शिकार बन जाते हैं। और इन छुट्टे जानवरों से लगभग दर्जनो  किसान भी घायल 
 हो चुके हैं।अपना और अपने पालतू जानवरो का इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं। ये छुट्टा जानवर कभी कभी रात में आकर पालतू पशुओं व ग्राम वासियों पर हमला कर देते हैं जिससे इन छुट्टा जानवरों से ग्राम वासी बहुत ज्यादा परेशान है। इसके अलावा किसान अपने खेतों का फसल को पूरी रात्रि जाग कर रखवाली करने पर मजबूर रहते है। लेकिन किसी न किसी दिन खेतों पर हमला बोल कर खेत को     नष्ट कर देते हैं। जिससे  दर्जनो ग्राम वासी बहुत ही परेशान रहते हैं जब गांव के प्रधान व जनप्रतिनिधियो से इसकी शिकायत की गई। लेकिन इस पर कोई भी अमल अभी तक नहीं की गई है। असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने