जलालपुर, अंबेडकर नगर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा लगातार जनसंपर्क करते हुए अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है।इसी कड़ी में जलालपुर नगर में नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के निर्देशन में भाजपा सभासद व पदाधिकारियों ने कार्यकताओं संग विभिन्न वार्डों में कलश यात्रा निकाली। छोटी छोटी टोलियों में मिट्टी को नमन एवं वीरों के वंदन का नारा लगाते हुए भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लेकर भारत माता की जय उद्घोष के साथ घर-घर जाकर शहीदों के सम्मान में मिट्टी और चावल एकत्रित किए। कि.मो.जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,कि.मो. जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद, नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, सभासद बेचन पांडे,सभासद अजीत निषाद,अमित मद्धेशिया,आशाराम मौर्य,दिलीप यादव, शीतल सोनी आदि ने देश के वीर सपूतों की स्मृति में जलालपुर नगर में में प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित की। भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि इस कार्यक्रम से आम लोगों से जुड़ने का मौका तो मिलेगा ही मगर उससे भी ज्यादा देश का हर वह नागरिक जिसने अपने घर की मिट्टी या चावल दिया है। उन सब की सहभागिता भी इस नेक काम में होगा।उन्होंने ने बताया कि जलालपुर नगर मंडल के बूथसंख्या.225,213,209,187,62,231,226,184,216,217,218,219,220,221,222,214,211,212,230,227,204,205,206,207,229,186 आदि पर घर घर जाकर कार्यकर्ताओं ने चावल या मिट्टी इकट्ठा किया। जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि देश की आजादी एवं सीमा पर बलिदान होने वाले सैनिकों के सम्मान में बन रही अमृत वाटिका देश के नौजवान एवं नौनिहालों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।इस कार्यक्रम में नगरपालिका प्रशासन का सहयोग रहा।
विभिन्न वार्डो में जिला पर्यावरण समिति सदस्य केशव श्रीवास्तव,विस्तारक घनेश मिश्र,विनय मिश्र,संदीप अग्रहरी,नगर उपाध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद, डेविड गोरे, सतनाम सिंह, सभासद लालचंद,आशीष सोनी,विनोद कुमार,बूथ अध्यक्ष सौरभ चौरसिया,सिद्धू निषाद, देवेंद्र मिश्र, प्रेमचंद,दीपचंद जयसवाल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know