उतरौला बलरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में डिजिटल बाल रोग स्त्री रोग चर्म रोग हृदय रोग ई सी जी डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड और लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति न होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
 इस समस्या को लेकर लोक तंत्र रक्षक सेनानी इरशाद अहमद चौधरी ने उपजिलाधिकारी उतरौला को एक ज्ञापन देकर कहा कि पूर्व में यहां पर यम बी बी एस यम बी डाक्टर मेहताब आलम व हड्डी रोग विशेषज्ञ अभिषेक यादव नियुक्त थे।उनको किन्ही परिस्थितियों के कारण दोनों चिकित्सको को यहां से स्थानांतरित कर जनपद के अन्य अस्पतालों में भेज दिया गया था।इस समस्याओ के समाधान के लिए लोक तंत्र रक्षक सेनानी इरशाद अहमद चौधरी ने उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि निजी नर्सिंग होम के जाल में फंसकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा इन दोनों चिकित्सको की नियुक्ति को यहां से हटाकर अलग-अलग स्थानों पर कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में श्री चौधरी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सकों के स्थानांतरण पर खेल प्रकट किया। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौखिक रूप से आश्वासन देते हुए कहा कि दोनों चिकित्सको को उतरौला के सी एच सी पर पुनः वापस भेज दिया जाएगा। और स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती भी कर दी जाएगी। श्री चौधरी का आरोप है कि जब कोई मरीज अस्पताल में एंटी रैबीज वेक्सीन की सुई लगवाने के लिए जाता है तो वहां पर बैठे फार्मा सिस्ट के द्वारा प्रति मरीजों से इंजेक्शन लगवाने के नाम पर  20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक की उगाही की जाती है। ये भी कहा जाता है कि अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयो का अभाव बहुत है पैरासिटामॉल एवं एंटी बायोटिक को छोड़ कर अन्य जीवन रक्षक दवाएं सी एच सी पर उपलब्ध नहीं है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पन्द्रह दिन के अन्दर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई, तो हम धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक आमंत्रण अनशन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे।
 इस संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाक्टर सी पी सिंह ने कहा कि इस समस्या की शिकायत मिली है, इसको प्राथमिकता के साथ पूरी की जायेगी।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने