राजकुमार गुप्ता मथुरा ।आज नगर निगम वार्ड नंबर 68 के अंतर्गत आने वाली बैंक कॉलोनी शिवपुरी महोली रोड मथुरा के निवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया | इस बैठक के माध्यम से अपनी अपनी समस्या स्थानीय निवासियों ने रखी | बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता व बृज यातायात एवं पर्यावरण उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विनोद दीक्षित बुलाया गया | स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया हमारी कॉलोनी की एक मुख्य समस्या यह है कि जब महोली रोड को ऊंचा किया गया था जब ही हमारे द्वारा प्रशासन को बताया गया कि हमारी कॉलोनी नीचे हो गई है और हमारी कॉलोनी में पानी भरेगा प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद इसके लिए प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया इस कारण हमारे यहां पर जब भी बरसात होती है तो बरसात का पानी नाली के द्वारा पूरी गली में भर जाता है साथ ही अधिक पानी आने पर स्थानीय नागरिकों के घरों में पानी घुस जाता है यह हमारी मुख्य समस्या है जिसको लेकर हम लगातार प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुए इस कारण हमारी नालियां भी पूरी तरह से चौक हैं यहां पर ना साफ सफाई है और ना ही यहां पर कोई साफ करने आता है | सभी ने मिलकर अपनी समस्याओं की एक कॉपी सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित को दी इस मौके पर विनोद दीक्षित ने कहा स्थानीय लोगों की समस्या को मध्य नजर में रखते हुए जल्द ही प्रशासन को अवगत कराते हुए लोगों की समस्या का निदान किया जाएगा | बैठक को संबोधित करते हुए विपिन चाहर ने कहा लोगों की समस्या निदान करने के लिए प्रशासन और शासन को अवगत कराया जाएगा जिससे लोगों की समस्या से निदान मिल सके | बैठक में बंटी नौलखा अश्वनी गर्ग सुरेश अग्रवाल भाई चंद्र जैन सुशील गर्ग हितेश ,चंदन, संगीता लवली नौलखा एवं दिव्या रहे मौजूद |
लोगों का जीना हुआ दुश्वार लोगों की समस्याओं से प्रशासन को किया जाएगा अवगत विपिन चाहर
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know