*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला*
प्रदेश सरकार चालू सत्र में गन्ना किसानों को मूल्य वृद्धि का तोहफा दे सकती है। मूल्य वृद्धि को लेकर गन्ना किसानों की लगातार उठ रही मांग और चुनावी माहौल को देखते हुए इसे तय माना जा रहा है। बता दें कि राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) तय करने की प्रक्रिया कई चरणों से गुजरती है। गन्ना आयुक्त की अध्यक्षता में मूल्य निर्धारण समिति की बैठक के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एसएपी की बैठक के बाद मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पर कैबिनेट की मंजूरी ली जाती है। वर्तमान में गन्ने का मूल्य अगैती प्रजाति के लिए 350 रुपये, सामान्य के लिए 340 रुपये और रिजेक्टेड प्रजाति के लिए 335 रुपये प्रति क्विंटल है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में किसान आंदोलन के दौरान गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था। गत वर्ष किसान संगठनों की मांग के बाद भी प्रदेश सरकार ने मूल्य वृद्धि नहीं की थी। इस वर्ष ऐसे में इस वर्ष सरकार पर मूल्य बढ़ाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। सूत्रों की मानें तो राज्य परामर्शित मूल्य तय करने के लिए उच्चस्तरीय सहमति बन चुकी है। जल्द ही मूल्य निर्धारण समिति की बैठक होगी और इसके बाद प्रस्ताव कैबिनेट भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know