औरैया // जिले में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर पैसे कमाने वाले झोला छापों की भरमार है आए दिन इनके क्लीनिक पर मरीजों की हालत बिगड़ने व कई बार मौत होने की जानकारी सामने आती रहती है डिप्टी CMO ने रविवार को अजीतमल क्षेत्र में अवैध क्लीनिक व झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की इस दौरान उन्होंने मुरादगंज कस्बे में संचालित एक अवैध क्लीनिक को सीज किया है डिप्टी CMO डॉ. मनोज सिंह ने रविवार को टीम के साथ अजीतमल क्षेत्र में अवैध क्लीनिक संचालित कर रहे झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया,जिसमें उन्होंने अजीतमल कस्बा स्थित एक बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा जिसमें उन्हें डॉक्टर की ओर से अपनी डिग्री व क्लीनिक संचालन करने का प्रमाण पत्र दिखाया गया जिस पर टीम वहां से चली गई। इसके बाद टीम ने मुरादगंज कस्बा स्थित दिलीप विश्वास बंगाली के क्लीनिक पर छापा मारा यहां एक झोलाछाप मरीजों का उपचार करते हुए मिला टीम ने झोलाछाप से डिग्री व क्लीनिक संचालन के प्रमाण पत्र मांगे कागजात न दिखा पाने पर डिप्टी CMO ने क्लीनिक सीज कर दिया वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब पांच माह पहले तत्कालीन SDM अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह व अजीतमल सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार ने इसी झोलाछाप के क्लीनिक को सीज किया था इसके बाद झोलाछाप ने किसी दूसरे डॉक्टर के साथ मिलकर क्लीनिक का पंजीकरण करवा कर क्लीनिक संचालन शुरू किया था कुछ समय बाद दोनों ने आपसी समझौते को तोड़ दिया था बावजूद इसके झोलाछाप क्लीनिक संचालित कर रहा था डिप्टी CMO डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि छापेमारी में एक झोलाछाप के क्लीनिक को सीज किया गया इसकी रिपोर्ट CMO सुनील कुमार वर्मा को सौंपी जाएगी। इसके आगे की कार्रवाई की CMO करेंगे।
औरैया :- अवैध क्लीनिक संचालित करते मिला झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक को किया गया सीज।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know