मथुरा।बलदेव ।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले आगरा उत्तरी बाईपास सराय सालवाहन मंगना बलदेब पर कट एवं अन्य मांगों को लेकर के किसानों का आंदोलन विगत 10 दिन से चल रहा है । 01 सितंबर कोNHAI के अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक बेनतीजा रही।आज02 सितंबर 23 को ग्यारहवें दिन पुन्ह किसान आंदोलन स्थल पर उपजिलाधिकारी महावन,क्षेत्राधिकारी महावन,एक्सईएन PWD, परियोजना निदेशक NHAI, NHAIके प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार ,कंसल्टेंट जे.एस तोमर,थानाध्यक्ष बलदेव,चौकी प्रभारी बरौली किसानों को समझाने किसानों के बीच पहुंचे। किसानों के साथ चली 3 घंटे की वार्ता में एक बार पुन्ह किसान और NHAI के अधिकारियों के बीच में कोई समझौता तय न हो सका ।उपजिलाधिकारी महावन ने किसानों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही आंदोलन संगर्ष समिति ओर भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मथुरा के साथ वार्ता का समय और तिथि सुनिश्चित कर अबगत करा दिया जाएगा। साथ ही आक्रोशित किसानों से अनुनय विनय करते हुए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने बलदेव कैलाश मार्ग पर बड़े गड्डों को गिट्टी व डस्ट से बंद करने का आश्वासन दिया बही NHAI के परियोजना निदेशक ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उत्तरी बाईपास पर जल्द ही काट स्वीकृत हो जाएगा इसका प्रस्ताब शीर्ष अधिकारियों को भेज दिया गया है इस पर आंदोलित किसान आक्रोशित हो गए औरNHAI के अधिकारियों को व उप जिलाधिकारी महावन को बेरंग बापस लौटना पड़ा। बही किसानों के बीच मे प्रदेश प्रबक्ता भाकियू टिकैत गजेंद्र परिहार ने स्पष्ठ शब्दो मे प्रशासन ब NHAI के अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि जब तक किसानों की जायज मांगो को नही माना जाता है तब तब आंदोलन स्थगित नही होगा ।आंदोलन स्थल पर किसान अपनी मांग को लेकर के जिद्द पर अड़े रहे। किसानों ने अपने आंदोलन को अनवरत चलाने की बात कही NHAI के अधिकारी किसानों को झूठ प्रलोभन दे रहे इस पर किसानों ने NHAI को यह स्पष्ट कर दिया कि जब तक किसानों की जायज मांग पूरी नही होती आंदोलन अनिश्चितकालीन चलता रहेगा इसे लेकर के किसानों के बीच मे ललित शर्मा प्रबक्ता आगरा मंडल भाकियू टिकैतव संघर्ष समिति से कोमल सिंह,देवेंद्र सरपंच आदि ने स्पष्ट एवं खुले शब्दों में कह दिया कि जब तक कोई ठोस कदम NHAI की तरफ से किसानों की जायज मांगों को लेकर के नहीं उठाया जाता है और उतार-चढ़ा की स्वीकृति का पत्र किसानों के बीच में नहीं दिखाया जाता है तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। वही आंदोलन संघर्ष समिति ने आज शाम को बैठक कर आंदोलन की आगे अग्रिम रणनीति से उप जिलाधिकारी महावन को अवगत कराने का आश्वासन दिया और साथ ही यह भी कहा कि आंदोलन अनवरत अनिश्चितकालीन चलता रहेगा
इस अवसर पर आगरा मंडल प्रमुख महासचिव जगदीश परिहार मंडल प्रचार मंत्री गिर्राज परिहार,मंडल ,तहसील अध्यक्ष रामगोपाल तोमर,नेत्रपाल प्रधान,कोमल सिंह,देवेंद्र सरपंच ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव नीरेश कोयण ,युबा तहसील अध्यक्ष महावन प्रमोद,ग्राम अध्यक्ष जादोपुर बीदालाल ग्राम अध्यक्ष बरौली शेखर वरिष्ठ कार्यकर्ता लालाराम सत्यदेव चौधरी ओमवीर सिंह परिहार ,ओमवीर सिंह धर्मवीर परिहार देवेश पाठक गिर्राज नौहबर जिला उपाध्यक्ष आगरा कोयण वीरेंद्र प्रधान उर्फ वीरेंद्र TT, रविन्द्र प्रधान,धर्मेंद्र प्रधान,राजपाल भारंगर,रामबीर भारंगर,देवेंद्र सरपंच,श्यामलाल राजेंद्र सिंह देशराज राधेश्याम हरेंद्र सिंह ओम प्रकाश बबलू मनोज जमुना दास धनगर गिर्राज सिंह अशोक सिंह जमुना दास, राम अवतार परिहार तेजपालतोमर ,राजेंद्र सिंह वीरेंद्र बघेल रंजीत चरण सिंह चोब सिंह,शिबचारन शर्मा,पंडित महेंद्र मुरारी लाल ,पंडित सत्तो साहित बड़ी संख्या बल में किसान सरदारी मौजूद रही
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know