*अटल आवासीय विद्यालय ग्रामीण एवं गरीब परिवार के बच्चों के लिए साबित हो रहा है वरदान*
*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
गोंडा जिले के मनकापुर विकास खण्ड के सिसवा में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय में सोमवार से पढ़ाई शुरू हो जायेगी। इस विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को त्रिभाषा सूत्र की शिक्षा दी जाएगी। नवोदय विद्यालय की तरह इसमें देवीपाटन मंडल के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को संवारा जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य हकीमउल्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 16 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस विद्यालय का निर्माण 71 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से हुआ है। 24 घंटे बिजली की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से दो करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। यह विद्यालय मंडल का पहला ऐसा विद्यालय है, जिसमें श्रमिकों के बच्चों को रहने-खाने के साथ पढ़ाई की सुविधा मुफ्त मिलेगी। बच्चों के चिकित्सा, खेलकूद, पठन-पाठन, यूनीफार्म, दैनिक उपभोग सामग्री. किताब, कापी, स्टेशनरी के साथ चारपाई, गद्दा, चादर, रजाई, तकिया आदि सुविधाएं भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। विद्यालय को गुरुकुल का स्वरूप देकर भारतीय संस्कृति को भी पुनर्जीवित करने का प्रयास है। इसीलिए यहां के विभिन्न संकायों और ब्लाकों का नाम स्थानीय विशिष्टताओं पर रखा गया है। यहां का पठन पाठन कम्प्यूटर आधारित होगा। इसके लिए विद्यालय में 48 डेस्क टॉप व 40 लैपटाप लगाते हुए इंटरनेट के लिए लीज लाइन उपलब्ध कराया गया है। अटल आवासीय विद्यालय में समय-समय पर बच्चों को पौष्टिक भोजन, नाश्ता, फल व दूध दिया जायेगा। इसी के साथ विद्यालय में एक स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की तैनाती भी की गई है। बता दें कि देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश पर बीते 10 जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर 40 बालक और 40 बालिकाएं का चयन किया गया था। स्कूल परिसर में 148 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विद्यालय को नशा मुक्त जोन घोषित किया गया है। कोई भी कर्मचारी या शिक्षक नशा या धूम्रपान करके विद्यालय कैम्प्स में प्रवेश नहीं कर सकेगा। कैम्पस में पालीथिन का प्रयोग भी वर्जित रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know