राजकुमार गुप्ता
मथुरा।वृन्दावन। छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण शरणम कॉलोनी में ब्रज सेवा संस्थान व ब्रज साहित्य सेवा मंडल के संयुक्त  तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें दैनिक अमर उजाला के सह संस्थापक स्व. डोरीलाल अग्रवाल की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्रपट पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका पावन स्मरण किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थान व मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि अमर उजाला को बुलंदियों पर ले जाने में स्व. डोरीलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान है,जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।यह उन्ही का प्रताप है कि आज अमर उजाला 6 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों से 22 संस्करणों में प्रकाशित हो रहा है।मैं बडभागी हूं जो मुझे उनके साथ पत्रकारिता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप संचालक (सूचना व जनसंपर्क) टी. पी. त्रिपाठी ने कहा कि स्व. डोरीलाल अग्रवाल हिन्दी पत्रकारिता जगत की बहुमूल्य निधि थे।उन्होंने पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं अपितु एक मिशन समझा।साथ ही वह अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति आजीवन पूर्ण समर्पण के साथ जुटे रहे।
भक्ति मंदिर के सेवायत डॉ. सहदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. डोरीलाल अग्रवाल के न सिर्फ पत्रकारिता जगत में अपितु समाजसेवा के क्षेत्र में भी अनेकों कीर्ति मान हैं।वह एक ऐसे जाज्वल्यमान नक्षत्र हैं, जो सदैव असंख्य व्यक्तियों को प्रेरणा व ऊर्जा देते रहेंगे।
इस अवसर पर जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज, श्रीजी बाबा आई हॉस्पिटल के महाप्रबंधक कैप्टन राजीव मिश्रा,संगीताचार्य बनवारी महाराज, आचार्य विष्णु मोहन नागार्च, साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया, आचार्य रामदेव चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद चूड़ामणि, वरिष्ठ साहित्यकार सतेंद्र जोशी, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, आचार्य रामनिवास शुक्ला, रासाचार्य कुंजबिहारी शर्मा, महंत शिवदत्त प्रपन्नाचार्य आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर स्व. डोरीलाल अग्रवाल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।संचालन मंडल के महामंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने