मीरजापुर
विंध्याचल। मंडलायुक्त डाॅ. मुथु कुमार स्वामी बी. तथा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन विंध्य काॅरिडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलायुक्त काॅरिडोर के कार्य की धीमी प्रगति असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित संविदाकार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि कॉरिडोर के कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरत पड़ने पर लापरवाही करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी ।
जिलाधिकारी ने नाली के ऊपर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर उन्हें चेतावनी दी और आगाह किया कि वे अपनी सीमा के भीतर ही दुकान लगाएं। उन्होंने काॅरिडोर के चारों मार्गों की नालियों की साफ-सफाई तथा उसे सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता रामबुझारत से उन्होंने कहा कि अंडर ग्राउंड वायरिंग के दौरान बिजली के तारों के नीचे बालू की परत बिछाएं। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने पुरानी वीआईपी मार्ग से न्यू वीआईपी, परिक्रमा पथ, कोतवाली मार्ग, बरतर तिराहा, पक्काघाट तक निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली। पत्रकारों से बात करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि काॅरिडोर के कार्य लगभग 80 फीसदी पूरे हो गए हैं। कुछ कार्य जो बाद में प्रारंभ हुए हैं वे भी तय समय दिसंबर तक पूरे करा लिए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know