उतरौला बलरामपुर प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर रविवार को तहसील क्षेत्र के शिक्षा मित्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उम्मीद दिवस के रूप में मनाया गया। 
शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महामंत्री नानबाबू विश्वकर्मा के नेतृत्व में बीआर सी पर केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की।
नानबाबू विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षामित्रों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्मदिन उम्मीद दिवस के रूप में मनाया है। शिक्षामित्र के परिवार को प्रधानमंत्री से पूर्ण आशा है कि शिक्षामित्र हित में कोई प्रभावी कदम उनके द्वारा उठाया जाएगा। ऐसा सभी शिक्षामित्र को उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के द्वारा समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्र की स्थिति बेहद दयनीय है। तनाव के चलते कई हजार शिक्षामित्र असमय काल के गाल में समा गए हैं। इस महंगाई में दस हजार रुपए में घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश का शिक्षामित्र परिवार प्रधानमंत्री को उम्मीद भरी नजरों से देखा जा रहा है। इस मौके पर हामिद अली चौधरी,
आलोक कुमार श्रीवास्तव, मोहिस अब्बास, अरविंद यादव, फारूक अहमद, लक्ष्मी निवास, कल्पनाथ, छठी राम, खेसाल सिद्दीकी , विजयपाल, विमलेश यादव, शिवप्रसाद, कलीम अहमद, राज किशोर, दिनेश जायसवाल, राजेश दुबे, अखिलेश यादव, अंगद प्रसाद, विजय जायसवाल, मुकीम अहमद सिद्दीकी, सत्यनारायण वर्मा, संतोष पांडे समेत दर्जनों शिक्षामित्र मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने