अयोध्या।
 रौनाही थाना क्षेत्र करेरू मजरे विद्यावनपुर निवासी रिटायर्ड मिल कर्मी कृष्ण कुमार पुत्र रामकलप तिवारी का कुएं में मिला शव। क्षेत्र मे हड़कंप। 20 अगस्त की सुबह घर से निकलने के बाद हुए थे लापता। उनकी गुमशुदगी की पत्नी आशा देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। गांव के बगल छोटा मिंझौडा के गन्ने के खेत के बगल मिला शव।

अयोध्या।
 कुमारगंज थाने के पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बगल से बनी सर्विस लेन के पास ब्रेकर से बाइक टकराई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल। अस्पताल ले जाने पर एक की मौत। गुलजार पुत्र जबीर अपने दोस्त शुभम पुत्र प्रकाश निवासी सेवरा थाना कोतवाली इनायत नगर व अपनी साली निशा को लेकर ससुराल इमामगंज जा रहा था। सर्विस लेन पर आगे ब्रेकर बना हुआ है, उसी से बाइक टकरा गई।

अयोध्या।
 बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्यवाही। तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 (1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट 1986 के अनुक्रम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। साथियो के साथ बीकापुर क्षेत्र में अवैध स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचने का आरोप।

अयोध्या।
 तारुन क्षेत्र की पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह सूचना पर प्राथमिक विद्यालय गौरा चौराहे से पास्को एक्ट में वांछित आरोपी सोनेडाड़ मौजा गयासपुर निवासी दिलीप निषाद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने