संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन एरोबिक क्रियाएं, सूक्ष्म व्यायाम एवं पंचेज लगाना सिखाया गया। शिविर प्रभारी हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में संभागियों को आत्मरक्षा के अनेक गुर सिखाए जा रहे हैं । प्रशिक्षण के पांचवें दिन प्रथम सत्र में एरोबिक व्यायाम ,सूक्ष्म व्यायाम करने और पंचेज की जानकारी केआरपी मैना चौधरी वह बादाम जाट द्वारा दी गई। प्रथम सत्र में बाल श्रम निषेध व नियमन अधिनियम 1986 पर वार्ता देकर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें संभागी टीना खत्री, चंद्रकला खत्री, विजय लक्ष्मी चारण एवं ममता ने अपने विचार रखे। द्वितीय सत्र में बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा संभागियों से सक्रिय चर्चा की गई।राव ने बताया कि केआरपी बादाम जाट, सुधा सगरवंशी ने पोक्सो अधिनियम 2012 पर वार्ता दी। शिविर का निरीक्षण सीडीईओ श्रीमती गंगा कलावंत ने कर सुचारू संचालन हेतु निर्देश दिए। पीरामल फाउंडेशन सिरोही से तृप्ति गुप्ता ने शिक्षा में गूगल रीड अलोन एप विषय पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की । शिविर के सुचारू संचालन में आरपी डॉ विक्रम सिंह देवड़ा,सहायक प्रभारी श्रीमती अनीता चव्हाण, पुरण कुंवर राठौड़, गोपाल सिंह राव सहयोग कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know