संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर भुवनेश्वर महादेव मंदिर डोडूआ में गिरिजा कुंवर सरपंच के मुख्य अतिथि एवं भवानी सिंह देवड़ा की अध्यक्षता एवं मनजीत कुंवर के विशिष्ट अतिथि में प्रारंभ हुआ, इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए भवानी सिंह देवड़ा ने कहा कि मैं भी बाल्य काल में स्काउट गाइड के कैंप में सम्मिलित हुआ और आज इस अवसर पर मैं यहां उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि स्काउट गाइड में अनुशासन और भाईचारे की शिक्षा प्रदान की जाती है, जो आज के इस समय में बहुत जरूरी है, प्रारंभ में सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर से संबंधित आवश्यक जानकारी से अवगत कराया, मुख्य अतिथि गिरिजा कंवर ने सभी स्काउट गाइड को शुभकामनाएं दी, और अतिथियों का स्कार्फ और साफा पहनकर स्वागत किया गया, इस प्रशिक्षण शिविर में 240 स्काउट गाइड और स्टाफ सम्मिलित हुए हैं, इस अवसर पर मूल सिंह भाटी, शंकर लाल पुरोहित, तोलाराम फाचरिया, स्वरूपा राम माली, मनोज नालिया, बाबूलाल सैनी, मुकेश कुमार पुरोहित, प्रताप राम प्रजापत, बदाराम मेघवाल, मनीषा,आशा कुमारी, अर्चना गुप्ता,व स्काउट गाइड एवं सतीश कुमार, आकाश कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार, सुश्री संतोष पटेल, डिंपल पटेल, रोवर,रेंजर इस प्रशिक्षण शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know