जौनपुर। पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि पर लगा अभद्रता और भेदभाव करने का आरोप,की नारेबाजी
सड़क मार्ग निर्माण को लेकर पालिकाध्यक्ष पर लोगों ने लगाया भेदभाव का आरोप
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर के राधेश्याम कॉलोनी निवासियों ने पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता पर सड़क मार्ग निर्माण को लेकर ज्ञापन देने गए लोगों ने अपने साथ अभद्रता और भेदभाव करने का आरोप लगाया है और मंगलवार को जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे लोगों में पालिकाध्यक्ष के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
बताया जाता है कि मुंगराबादशाहपुर नगर के कटरा रोड स्थित राधेश्याम कॉलोनी, मोहल्ले के निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता को कॉलोनी में सड़क मार्ग निर्माण कार्य को लेकर उनको बीते शनिवार को ज्ञापन देने के लिए गए हुए थे। जिनमें मनोज पाण्डेय, बृजेश पाल,रामचंद्र पाल, सोनू श्रीवास्तव ,मुकन्द शुक्ला, रूपेश मोदनवाल, सोली केशरी, संतोष त्रिपाठी,मुरारी सिंह,आदर्श ने कहा कि पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने सड़क मार्ग निर्माण को लेकर पालिका कार्यालय में हमारे साथ अभद्रता और भेदभाव किया गया है। जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कॉलोनी निवासियों ने मंगलवार को मोहल्ले में हुए जलभराव में खड़े होकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन करने के साथ कपिलमुनि मुर्दाबाद के नारे लगाए। आदर्श दूबे रुद्रा ने कहा कि मैं मूँगरा बादशाहपुर के नगरपालिका अध्यक्ष से यही कहना चाहता हूँ,मेरी आपसे कोई भी व्यक्तिगत मतभेद नही है मेरा मतभेद आपके आचरण से है आपका निवेदन करने गयी जनता से व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण रहा और आपने सीधे उनके निवेदन को ठुकरा दिया। कहा कोई भी विकास कार्य नही होगा, उक्त कालोनी में पूरे 5 साल फिर दबाव में आपने 2 साल 4 साल करने लगे, तो सर्वप्रथम आप अपने अभद्र व्यवहार के लिए लिखित रूप से क्षमा माँगिये और अपने दायित्व का निर्वहन बिना किसी की ईर्ष्या की भावना से कीजिए। वहीं वंदना देवी ने कहा कि हमने आपको वोट इसीलिए दिया था कि ताकि कोई परेशानी न हो। आपकी किसी से पर्सनल दुश्मनी है इससे हमें कोई लेना देना नहीं है और रहना हमें है जो बच्चों को स्कूल आने जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है और ई रिक्शा चालक भी यहां आने से साफ मना कर देते हैं। सबसे ज्यादा बुजुर्गों को परेशानी होती है और चुनाव में वोट भी इसलिए दिया कि सड़क नाली की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। चैयरमैन को अपना दायित्व बिना भेदभाव के निभाना चाहिए बस। इसी क्रम में समाजसेवी शैलेंद्र साहू ने कहा कि जब मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मुझे बहुत दुःख हुआ कि जिस जनता ने आपको सर आंखों पर बैठाया उसके साथ ऐसा दुर्व्यवहार, यह निंदनीय है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और 15 जनवरी तक का समय देते हैं अगर सड़क मार्ग निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हम सब आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर मनोज पांडेय, शैलेन्द्र साहू,सोनू श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव,रूपेश ,अजय,कल्पना देवी, संगीत देवी, वंदना देवी, उर्मिला देवी ,नेहा देवी, आकाश ,डिम्पल, सतीश, सूरज, मोनू डॉक्टर, सोली पटाखा, आकाश गया, ब्रिनेश पाल, मुरारी ,सतीश पाण्डेय, एवं अन्य राहगीर और निवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know