जौनपुर। बीडीओ के खिलाफ दर्जनों प्रधानों ने किया प्रदर्शन,सौंपा पत्र

बरसठी, जौनपुर। ब्लॉक मुख्यालय के सामने दर्जनों प्रधानों ने शुक्रवार को प्रभारी बीडीओ मनरेगा के खिलाफ ज्वाइंट बीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप है कि बीडीओ मनरेगा और लेखाकार अपने चहेते ठेकेदारों का भुगतान कर दिया, लेकिन ग्राम प्रधानों के कराए गए कार्यो का भुगतान नहीं किया गया। 

प्रधानों का आरोप है कि बीडीओ को एडवांस में कमीशन भी दिया गया है। उसके बाद भी मनरेगा से कराए कामों का भुगतान नही हुआ। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र दुबे के नेतृत्व में करीब दो दर्जन ग्राम प्रधान ब्लाक मुख्यालय पर पहुँचे। सभी ने आरोप लगाया कि मनरेगा से ग्राम पंचायतों में 60 - 40 के हिसाब से पक्का कार्य कराया गया है। 88 ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यो का भुगतान होना है। सभी प्रधानों का गांव में इंटरलॉकिंग, पंचायत भवन, आजीविका मिशन भवन आदि कामों का आठ आठ, दस दस लाख रुपये बकाया है। आरोप है कि बीडीओ मनरेगा का कार्य देख रही बीडीओ रामपुर ऋचा सिंह और लेखाकार मार्तण्ड सिंह ने बरसठी ब्लॉक के 6 ग्राम पंचायतों में अपने चहेते बाहरी ठेकेदारों से कराए गए कार्यों का ही भुगतान किया, बाकी का नही किया।जिससे सभी ग्राम प्रधान नाराज होकर ज्वाइन्ट बीडीओ राकेश कुमार मिश्रा को पत्र देकर शिकायत किया है। शिकायत करने वालों में अरुण सिंह, चंदा सिंह,राजेश यादव, पन्ना लाल यादव उपस्थित रहे। बीडीओ रामपुर ऋचा सिंह ने बताया कि साईट ज्यादा समय न चलने के कारण और ग्राम पंचायत का भुगतान नही हो पाया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने