जौनपुर। अनुप्रिया पटेल ने शोकाकुल परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस
जौनपुर। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री एवं उद्योग राज्यमंत्री डॉ. अनुप्रिया पटेल सोमवार को क्षेत्र के चकमलाई गांव पहुचीं। इस दौरान वे मीडिया से दूरी बनाए रखी। उन्होंने केवल प्रमुख भाजपा नेताओ और परिजनों से भेंट मुकालत की।
अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माताबदल तिवारी की दिवंगत भाभी ब्रह्मादेवी के निधन के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए संकट के घड़ी में इस अपार दुख को सहन करने के लिए धैर्य बनाए रखने की अपील किया। इस बीच मीडियाकर्मियों द्वारा महिला आरक्षण के सवाल पर कुछ न बोलने की बात कहकर दूरी बनाए रखी। कार्यक्रम में वह करीब पंद्रह मिनट रही। इसके बाद गृह जनपद के लिए रवाना हो गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरसठी, रामपुर, मड़ियाहूं, नेवढ़िया पुलिस फोर्स के अलावा एलआईयू टीम की नजर गांव के हर गलियों में चप्पे-चप्पे पर रही।
इस दौरान उनके साथ सांसद बीपी सरोज, विधायक आर.के पटेल, पूर्व विधायक लीना तिवारी, दिनेश चौधरी, जिलाध्यक्ष राजनाथ पटेल, जिला महासचिव नितेश पाठक, चेयरमैन विनोद जायसवाल सहित दर्जनों प्रधान व सैकड़ो पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know