संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप मे मनाया। जिला मिडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार संपूर्ण जिले के औद्योगिक क्षेत्रों मे आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूजा अर्चना कर यज्ञ, हवन आयोजित किये गये। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध सभी यूनिटों पर श्रमिकों ने अपने अपने उपयोगी उपकरणों व औजारों की भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा की ।जिले में जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर व जिलामंत्री सुरेश प्रजापति के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुये ।सिरोही के पुराने पावर हॉउस परिसर मे भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेश प्रजापति ने सभा को संबोधित करते हुये भगवान विश्वकर्मा जयंती की महत्ता पर प्रकाश डाला।मजदूर के लिये औजार व उसके हाथ रोजगार के हथियार है । कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह डाबी प्रदेशाध्यक्ष भामसं, मोहन माली सह संभाग मंत्री,मोहन प्रजापत कार्यकारी अध्यक्ष सिरोही वृत्त, उदय सिंह राठौड़ सिरोही वृत्त महामंत्री, रंजीत प्रजापत, विक्रम सिंह, भरत कुमार, अशोक मीणा, रमेश माली,दिनेश माकरोड़ा,जितेंद्र प्रजापत,गोविन्द सगरवंशी पाता राम, आनंद सैन, बबलू, रूपा राम आदि कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे। भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर के समक्ष मिष्ठान का भोग लगाकर वितरण कर सभी का मुँह मीठा करवाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know