जौनपुर। गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई।

महराजगंज, जौनपुर। मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत गांव गांव में स्वास्थ्य टीम द्वारा 0 से 5 वर्ष व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। 

इसी क्रम में क्षेत्र के बनवीरपुर,भगवानपुर,राजापुर,गद्दोपुर राजाबाजार सहित अन्य गांव में एनएम व आशा द्वारा टीकाकरण किया गया। साथ ही क्षेत्र के उमरी खुर्द,केवटली डेल्हूपुर,कोबा, सराय परशुराम,असरोपुर  भगवानपुर आंगनवाड़ी केंद्र में एनएम नीलम सिंह,आंगनवाड़ी कार्यकत्री मंजू उपाध्याय,गीता सरोज, आशा यादव व मंजू प्रजापति की उपस्थिति में गोदभराई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ओंकार भारती ने बताया कि 11 सितंबर से 16 सितंबर तक यह टीकाकरण अभियान चलेगा औऱ शत प्रतिशत टीकाकरण होना सुनिश्चित हुआ है। सीडीपीओ गीता भारती ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म 200 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जाना है इसका उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में अवगत कराना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने