मिर्जापुर | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया। नगर के पथरहिया स्थित विकास भवन में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रिंकी कोल, एमएलसी श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, अद एस जिलाध्यक्ष रामलौटन बिंद व जिलाधिकारी प्रियंका रंजन ने संयुक्त रूप से किया। एमएलसी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। सीएमओ डॉ.सीएल वर्माले आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी पीएचसी, सीएचसी, वेलनेश सेंटरों पर सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। बतायाकि आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों को योजना से जोड़ा जाएगा। योजना में सरकारी स्तर से उपचार के लिए 5 लाख रुपये सुविधा प्राप्त कर सकता है। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव सरकार की ओर से क्षय रोगियों के संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान डीडीओ श्रवण कुमार राय, उपायुक्त श्रम रोजगार अनय मिश्रा, परियोजना निदेशक अजय प्रताप सिंह, डिप्टी डॉ. बीके चौधरी, डॉ. गुलाब वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी अनिल कुमार ओझा, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। 
 कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृतकों के परिजनों चुनार तहसील के मृतक साबू लाल की पत्नी तेतरा देवी, कल्लू देवी पत्नी स्व. सुशील कुमार दोनों ग्राम धोबही जमालपुर, सदर तहसील के रामापुर निवासी बिजली पत्नी स्व. दुक्खू प्रसाद को क्रमश: 4-4 लाख जबकि 31 मई को घर वापस जाते समय दुर्घटना में मृत होमगार्ड स्व. अक्षवर नाथ की पत्नी को 30 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की।
कार्यक्रम में क्षय रोगियों के सहयोग करने पर 14 निःक्षय मित्रों एवं खुद टीबी रोग ग्रसित से उबरने के बाद टीबी चैंपियन बनकर रोगियों को मदद करने वाले दो टीबी चैंपियन को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने