➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या।
======== जन्माष्टमी के बाद से सरयू नदी में श्रद्धालुओं के लिए क्रूज सेवा प्रारम्भ हो जायेगी। नयाघाट से गुप्तारघाट के बीच इसका संचालन किया जायेगा। नयाघाट से गुप्तारघाट तक इसे पहुंचने में 50 मिनट का समय लगेगा। यहां 20 मिनट रुकने के बाद पुनः नयाघाट क्रूज वापस चला जायेगा। क्रूज का नाम जटायू रखा गया है तथा इसका किराया 300 रुपये है जिसमें स्नैक्स की सुविधा भी श्रद्धालुओं को मिलेगी।
अयोध्या क्रूज लाइन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल शर्मा ने बताया कि यह डबल इंजन क्रूज है जो 3 से 4 फुट पानी में भी चलेगा। इसमें 35-35 की यात्रियों क्षमता के दो कम्पाउन्ड होंगे। उपर भी 20-20 यात्री के साथ कुल 100 के लगभग यात्रियों की क्षमता क्रूज में है। नयाघाट से गुप्तारघाट के बीच यह चलेगी। नयाघाट से 50 मिनट में गुप्तारघाट पहुंचने के बाद वहां 20 मिनट रुकेगी। इसके बाद फिर से 50 मिनट में नयाघाट पहुंचेगी। घाटों के पौराणिक इतिहास के बारें में श्रद्धालुओं को बताने के लिए गाईड की व्यवस्था रहेगी। होस्टेज व वेटर भी होंगे। यह फुली एसी व टाप लग्जरी है। श्रद्धालुओं को स्नैक्स दिया जायेगा। अभी हमनें इसका बजट 300 रुपये रखा है। मीडियम फैमिली के लिए आने वाले समय में पुष्पक विमान आयेगा। जिसमें 800 रुपये लगेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know